आज सीहोर की एक कैमीकल फैक्ट्री में आग लगने से 2 मजदूरों की झुलसने से दर्दनाक मौत हो गई है। आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची, तुरंत टीम आग बुझाने और लोगों को निकालने में लग गई किन्तु आग की लपटें इतनी ज्यादा थीं की उन्हें निकालने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। घटना सीहोर के पचामा औद्योगिक इलाके की है। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान भी जलकर खाक हो गया है। दमकल विभाग द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है। इस हादसे पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।