विदिशा में एक कार सड़क किनारे बने करीब 15 फीट गहरे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। कार में एक ही परिवार के 6 लोग सवार थे। घटना सोमवार देर रात की है। देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान चारों शव और कार को गड्ढे से बाहर निकाल लिया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विदिशा के हैदरगढ़ में रहने वाले शहजाद खान अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अमरपुर में खेत पर गए थे। शाम को वहां से लौटते वक्त उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरी। घटना की जानकारी लगते ही आसपास के लोगों ने दो लोगों को बाहर निकाला। मौके पर गोताखोरों की टीम पहुंची थी और घटना स्थल पर पुलिस प्रशासन की टीम मौजूद रही।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें