मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज पूरे देश में गणेश चतुर्थी उत्सव को लेकर धूम मची हुई है। हर साल की तरह इस साल भी मुंबई के सबसे मशहूर गणपति लालबागचा राजा में भारी भीड़ देखने को मिली। सुबह की आरती में कई श्रद्धालुओं की भीड़ मौजूद रही।
जानकारी के लिए बता दें कि लालबाग में सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल द्वारा पहली गणेश मूर्ति 1934 में स्थापित की गई थी। इस साल गणेश चतुर्थी 19 सितंबर यानी मंगलवार से शुरू हुई है और 10 दिन तक यह महापर्व मुंबई समेत पूरे उत्तर भारत में मनाई जाएगी। यह दिन भगवान गणेश के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है।
गणेश उत्सव को लेकर मुंबई पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए मुंबई पुलिस ने लिखा, ’19 से 29 सितंबर के दौरान गणेशोत्सव समारोह के दौरान यातायात की भीड़ से बचने के लिए, मुंबई शहर में यातायात व्यवस्था की गई है।
गणेश उत्सव की धूम तमिलनाडु से लेकर गुजरात में भी देखने को मिली। गणेश चतुर्थी के लिए डिंडीगुल के विनयगर मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की कतार लगी नजर आई। वहीं, गुजरात के सूरत में एक महिला कलाकार ने गणेश चतुर्थी के लिए साबुन का उपयोग करके भगवान गणेश की पर्यावरण-अनुकूल मूर्ति तैयार की।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #GaneshChaturthi #Mumbai #Maharashtra #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें