कानपुर के रामा मेडिकल कॉलेज मंधना में बुधवार दोपहर को शॉर्ट सर्किट से OPD में आग लग गई। OPD से लेकर वार्ड में धुआं भर गया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आग की लपटें और धुआं देखकर मरीजो ने अस्पताल से बाहर भागकर खुद को सुरक्षित किया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहां मौजूद मरीज, तीमारदारों की भीड़ को अनाउंसमेंट करके बताया गया कि किसी भी तरह का खतरा नहीं है। आग पर काबू पा लिया गया है। शॉर्ट सर्किट से फॉल सीलिंग में आग लगी थी। इससे पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया था। पुलिस कमिश्नर डॉ. आरके स्वर्णकार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। किसी भी तरह की जन हानि नहीं हुई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें