उत्तर प्रदेश में हापुड़ जिले में एक भीषण हादसा हो गया। धौलाना थाना क्षेत्र गांव देहरा के निकट एक अनियंत्रित ट्रक दीवार तोड़कर ढाबे में घुस गया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में ढाबे में खाना खा रहे 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मृतक व घायलों की शिनाख्त में जुटी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे की जानकारी देते हुए, अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्र ने गुरुवार को बताया कि गाजियाबाद-दादरी राजकीय राजमार्ग पर खिर्जाबाद रोड पर बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे ढाबे की दीवार तोड़ कर भीतर प्रवेश कर गया। घटना के समय कुछ लोग भोजन कर रहे थे। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। हादसे में घायल दो अन्य का इलाज दादरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें