मप्र : महू रतलाम ट्रेन में एक मां एक दिन के बच्चे को छोड़कर चली गई। जैसे ही जीआरपी पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी लगी, जीआरपी पुलिस ने बच्ची को रिकवर कर अस्पताल में भर्ती कराया है तो वहीं पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
इंदौर जीआरपी टीम को अंबेडकर नगर(महू) से रतलाम के लिए चलने वाली ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों ने एक बच्चे के बारे में जानकारी दी। इसके बाद जीआरपी की टीम इंदौर रेलवे स्टेशन पर पहुंची और बच्ची को रिकवर कर अस्पताल में भर्ती करवाकर, पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। बता दे, महू से रतलाम के लिए चलने वाली ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों को एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी, लेकिन काफी देर तक जब बच्चे के पास कोई भी नहीं आया तो उन्होंने जीआरपी पुलिस को पूरे मामले की सूचना दे दी। इसके बाद जब ट्रेन इंदौर के रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो यहां पर जीआरपी पुलिस ने ट्रेन के अंदर एक झोले में रखी हुई बच्ची को बरामद कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। वहीं बच्ची की उम्र तकरीबन एक दिन की ही बताई जा रही है तो वहीं रेलवे स्टेशन पर लगे हुए सीसीटीवी फुटेजों को भी खंगाला जा रहा है। वहीं जीआरपी की एडिशनल एसपी का कहना है कि गुटके के थैली में एक बच्चे को छुपा कर ट्रेन में रखा गया था जिसकी उम्र भी काफी कम है तो वहीं उसे सही सलामत बरामद कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें