बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार बीते कुछ समय से अपनी आने वाली नई फिल्म मिशनगंज रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू को लेकर चर्चा में चल रहे हैं। ये फिल्म माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल पर आधारित है। आज मेकर्स ने इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर में अक्षय जसवंत सिंह के रोल में नजर आ रहे हैं। मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 7 सितंबर को मेकर्स ने इस फिल्म का दमदार टीजर जारी किया था, जिसने इस कहानी को लेकर लोगों के मन में उत्सुकता जगा दी थी। ट्रेलर की शुरुआत ही एक बड़े धमाके से होता है। खदान में काम कर रहे लोगों के लिए जिंदगी मुसीबत में पड़ जाती है। तब मसीहा बनकर एंट्री मारते हैं अक्षय कुमार, जो फिल्म में रियल लाइफ हीरो जसवंत सिंह गिल की भूमिका निभा रहे हैं।
मीडिया की माने तो, अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने X (ट्विटर) पर ट्वीट कर कहा सरदार जसवन्त सिंह गिल जी, एह ट्रेलर त्वाहदी याद विच त्वाहदी बहादुरी नू समर्पित है। आपकी याद में आपके साहस को सलाम। रब रक्खा #मिशनरानीगंजट्रेलर अभी उपलब्ध: youtu.be/QFf91hnpClI #मिशनरानीगंज 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में। स्टार कास्ट की बात करें तो अक्षय कुमार के अलावा फिल्म में परिणीति चोपड़ा, कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, रवि किशन, वरुण बडोला, राजेश शर्मा और विरेंद्र सक्सेना जैसे सितारे अहम किरदार में हैं। ‘मिशन रानीगंज’ 6 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Image source: @akshaykumar
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Bollywood #MissionRaniganjTrailer #MissionRaniganj
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें