चार दिवसीय ब्रिटेन दौरे के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को लंदन एयरपोर्ट पहुँचे, जहां देश और उत्तराखंड के प्रवासी भारतीयों ने उनका उत्तराखंड के पारंपरिक वाद्य यंत्रों के वादन एवं उत्तराखंड की परम्परा के अनुसार गर्मजोशी से स्वागत किया। ज्ञात हो कि सीएम धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का डेलिगेशन 29 सितंबर तक ब्रिटेन दौरे पर रहेगा। राज्य सरकार का डेलिगेशन लंदन और बर्मिंघम में दुनिया के बड़े बिजनेस हाउसेस के साथ बैठक करेगा और आगामी दिसंबर माह में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए न्योता देगा।
सीएम धामी ने स्वागत के लिए लंदन में रह रहे सभी शुभचिंतकों और समर्थकों का हार्दिक आभार करते हुए आज सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा कि – “लंदन पहुंचने पर प्रवासी उत्तराखण्ड के लोगों द्वारा पारंपरिक लोकगीतों के माध्यम से किए गए भव्य स्वागत से अभिभूत हूं। गढ़वाली, कुमाऊनी और जौनसार लोकगीतों पर आधारित मन को मोह लेने वाली प्रस्तुति से यह महसूस ही नहीं हुआ की विदेश की धरती पर हूं। बड़ी संख्या में अपने लोगों को देखकर ऐसा लगा कि UK (यूनाइटेड किंगडम) में भी छोटा UK (उत्तराखण्ड) बसता है। यह मेरा सौभाग्य है कि देवभूमि उत्तराखण्ड के मुख्य सेवक के रूप में लंदन में रह रहे प्रवासी भारतीयों और अन्य उद्योगपतियों को देवभूमि में निवेश हेतु आमंत्रित करने के लिए लंदन आने का अवसर प्राप्त हुआ। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज देश का मान, सम्मान और स्वाभिमान बढ़ा है। आज भारत विज्ञान, प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, दूरसंचार एवं अन्य क्षेत्रों में एक विश्वगुरु के रूप में पूरी दुनिया को रास्ता दिखा रहा है। समस्त प्रवासी उत्तराखण्डियों से वर्ष में एक बार अपने प्रदेश आने की अपील की। उन्हें धार्मिक पर्यटन, अध्यात्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण व संवर्धन के क्षेत्र में प्रदेश की प्रगति के बारे में भी अवगत कराया। इस आत्मीय स्वागत के लिए लंदन में रह रहे सभी शुभचिंतकों और समर्थकों का हार्दिक आभार।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Uttarakhand #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें