इंदौर : लोकायुक्त पुलिस ने आज बड़वानी जिले के सेंधवा जनपद पंचायत के सीईओ रविकांत उईके को 5 लाख रु की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। मीडिया की माने तो, लोकायुक्त पुलिस इंदौर के डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल ने बताया कि सहायक सचिव लवाणी एवं प्रभारी सचिव अंजनगांव सुनील ब्राह्मणे ने शिकायत की थी। जिस पर आज सेंधवा के जनपद पंचायत सेंधवा के सीईओ रविकांत उईके को उनके ऑफिस में रिश्वत लेते ट्रैप किया गया। उनके विरुद्ध करप्शन प्रेवेंशन एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सेंधवा रविकांत उइके द्वारा पंचायत में मनरेगा संबंधित काम नहीं होने के कारण शोकाज नोटिस दिया गया तथा निलंबित करने की बात भी कही थी कार्यवाही न करने के एवाज में सीईओ के द्वारा 10 लख रुपए की मांग की गई जो 5 लाख में तय हुई। टीम द्वारा आज जनपद पंचायत सेंधवा के कार्यालय में सहायक पंचायत सचिव सुनील ब्राह्मण को 5 लाख रुपए लेकर जनपद पंचायत कार्यालय भेजा। जहां मुख्य कार्यपालन अधिकारी उईके द्वारा ब्राह्मणे से ली गई रिश्वत की राशि जनपद पंचायत सेंधवा के लेखपाल राकेश पंवार की कार की डिक्की में 4 लाख 80 हजार रुपए रखे गए। लोकायुक्त की टीम ने तत्काल पहुंचकर दी गई रिश्वत की राशि जप्त कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी रविकांत उइके के विरुद्ध कार्यवाही प्रारंभ की।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें