अभिनेता रणबीर कपूर का जन्म 8 सितंबर 1982 में ऋषि कपूर और नीतू कपूर के घर हुआ था। रणबीर कपूर की गिनती बॉलीवुड के सुपरस्टार्स में होती है। अभिनेता रणबीर कपूर आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। मीडिया की माने तो, बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर अपने गुड लुक्स और अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। साल 2007 में संजय लीला भंसाली के निर्देशन की फिल्म ‘सांवरिया’ से उन्होंने अपने करियर की शुरूआत की थी। उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय कर फैंस का दिल जीता है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उन्होंने ‘संजू’, ‘तमाशा’, ‘बर्फी’, ‘रॉकस्टार’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’, ‘राजनीति’, ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी कई हिट फिल्में दी है। ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘तू झूठी’ मैं मक्कार के साथ बैक टू बैक सुपरहिट फिल्में देने वाले रणबीर जल्द ही संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ में गैंगस्टर बने नजर आएंगे। मोस्ट अवेटेड फिल्म से उनके दो पोस्टर आ चुके हैं, जिसने फैंस की बेचैनी को दोगुना कर दिया है। ‘एनिमल’ का टीजर 28 सितंबर यानी कि रणबीर कपूर के जन्मदिन पर आने वाला है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें