मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार ने गुरुवार रात एक आदेश जारी कर वरिष्ठ IAS अधिकारी वीनू गुप्ता को राजस्थान रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) का चेयरपर्सन बनाया है। उनका कार्यकाल पांच साल के लिए किया गया है। वीनू गुप्ता वर्तमान में उद्योग एवं वाणिज्य और सुक्ष्म एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव पद पर नियुक्त हैं। नगरीय विकास विभाग के सचिव टी. रविकांत की ओर से जारी आदेश के अनुसार वीनू गुप्ता का कार्यकाल पांच साल या 65 की उम्र पूरी होने जो पहले हो तक रहेगा। रेरा चेयरमैन का पद अप्रैल में एनसी गोयल के पद से हटने के बाद से खाली था। मीडिया की माने तो, वीनू गुप्ता 1987 बैच की IAS अधिकारी हैं और इसी साल दिसंबर में उनका रिटायरमेंट है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें