आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है। वर्ल्ड कप के आगाज से पहले सभी 10 टीमों को दो-दो अभ्यास मैच खेलने हैं। इसी कड़ी में 29 सितंबर (शुक्रवार) को कुल तीन वॉर्म-अप मुकाबले निर्धारित थे, जिसमें दो ही खेले जा सके। जहां पाकिस्तान को न्यजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी, वहीं बांग्लादेश ने श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया। जबकि दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान का मुकाबला बारिश के चलते रद्द कर दिया गया।
वर्ल्ड कप का पहला वॉर्म-अप मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में हुआ। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम 49.1 ओवरों में 263 रनों पर सिमट गई। जवाब में बांग्लादेश ने 264 रनों के टारगेट को 48 गेंद बाकी रहते तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। दूसरा वॉर्म-अप मैच साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच तिरुवनंतपुरम में होना था। हालांकि यह मुकाबला बारिश के चलते रद्द कर दिया गया।
तीसरा एवं आखिरी वॉर्म-अप मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुआ। इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने पहले बैटिंग करते हुए पांच विकेट पर 345 रन बनाए थे। जवाब में 345 रनों के टारगेट को न्यूजीलैंड ने 44वें ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #ICC #CWC23 #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें