एयरलाइंस स्पाइसजेट के सिस्टम पर रैनसमवेयर हमला हुआ है। स्पाइसजेट ने स्वयं ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। एयरलाइंस कंपनी का कहना है कि मंगलवार रात एयरलाइंस के सिस्टम पर रैनसमवेयर अटैक होने के कारण सुबह की उड़ान भरने वाली विमान की सेवाएं बाधित हुईं हैं। जिससे सैंकड़ों यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पडा।
बुधवार सुबह स्पाइसजेट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्विट कर ये जानकारी दी कि मंगलवार रात स्पाइसजेट के सिस्टम पर रैनसमवेयर अटैक हुआ है। इस हमले के कारण बुधवार सुबह की कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं एवं कुछ उडानों को धीमा भी कर दिया गया। फिलहाल बाद में आईटी की टीम द्वारा स्थिति पर काबू पा लिया गया है। और उक्त समस्या को ठीक कर लिया गया है जिससे उड़ानें अब सामान्य रूप से चल रही हैं।