मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, त्योहारी सीजन से पहले महंगाई का झटका लगा है। तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर पर 209 रुपये की बढ़ोतरी की है। दिल्ली में आज से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के लिए आपको 1731.50 रुपये चुकाने होंगे।
जानकारी के मुताबिक, ये बढ़ोतरी सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर पर ही लागू होगी। घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। बता दें कि 30 अगस्त को केंद्र सरकार ने आम लोगों को महंगाई से राहत देते हुए घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की कटौती की थी, जिसके बाद दिल्ली में 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर की कीमत 903 रुपये हो गई थी।
बता दें कि इससे पहले तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर पर 1 सितंबर को 158 रुपये की कटौती की थी। अगस्त में भी तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में करीब 100 रुपये की कटौती की थी।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें