मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई हस्तियों ने राजघाट पहुंचकर गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। जानकारी के लिए बता दें कि,आज पूरा भारत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मना रहा है। इस मौके पर राजधानी दिल्ली स्थित राजघाट पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों ही नेताओं को याद किया. उन्होंने बताया कि किस तरह से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री ने देश के विकास और भलाई के लिए काम किया. पीएम मोदी ने गांधी जी शिक्षा को अपने जीवन में अपनाने और उनसे प्रेरित होने की बात भी कही. महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर, 1869 को गुजरात में हुआ था, जबकि पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री 2 अक्टूबर, 1904 को उत्तर प्रदेश में पैदा हुए।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बापू को श्रद्धांजलि देते हुए पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘मैं गांधी जयंती के इस खास मौके पर महात्मा गांधी के आगे सिर झुकाता हूं. उनकी कालजयी शिक्षाएं हमेशा ही हमारा रास्ता रोशनी से भरती रही हैं. महात्मा गांधी का प्रभाव वैश्विक स्तर पर है, जो संपूर्ण मानव जाति को एकता और करुणा की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। हम सदैव ही उनके सपनों को पूरा करने की दिशा में काम करते रहें. उनके विचार हर एक युवा को उस परिवर्तन का वाहक बनने में सक्षम बनाएं, जिसका उन्होंने सपना देखा था, ताकि एकता और सद्भाव को बढ़ावा मिले।’
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #GandhiJayanti #MahatmaGandhi #LalBahadurShastri #PMModi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें