भोपाल में मेट्रो का फायनल ट्रायल रन आज 3 अक्टूबर को होगा। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, CM शिवराज सिंह चौहान मेट्रो को न सिर्फ हरी झंडी दिखाएंगे, बल्कि उसमें सवार भी होंगे। मेट्रो का सुभाष नगर स्टेशन से आरकेएमपी स्टेशन के बीच ट्रायल रन होगा। CM फायनल ट्रायल रन के लिए मेट्रो ट्रेन को रवाना करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान सुबह 11 बजे मेट्रो के फाइनल ट्रायल रन का शुभारंभ करेंगे। इससे पहले वे सुभाष नगर डिपो में कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे।
मीडिया की माने तो, इंदौर के बाद अब राजधानी भोपाल में 3 अक्टूबर को मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन होने जा रहा है। ये ट्रायल सुभाष नगर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक 4 किमी रूट पर किया जाएगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान हरी झंडी दिखाकर ट्रायल रन की शुरूआत करेंगे। ट्रायल रन के लिए जरूरी ट्रैक और बिजली लाइन के काम पूरा हो चुका है। ट्रायल रन प्रॉयोरिटी कॉरिडोर के सुभाषनगर से आरकेएमपी स्टेशन के बीच ही होगा। इस दौरान केंद्रीय स्कूल, डीबी मॉल और एमपी नगर स्टेशन भी आएंगे। हालांकि, मेट्रो यहां नहीं रुकेंगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें