सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल मेट्रो के फाइनल ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाई। पूजा पाठ के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल मेट्रो के ट्रायल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और खुद भी सवार होकर सुभाष नगर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (RKMP) के लिए सफर पर निकले।
हालांकि, इस रूट पर मेट्रो में आम आदमी का सफर अगले साल जून के बाद ही शुरू हो पाएगा। मीडिया की माने तो, मंत्री विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा, कृष्णा गौर, विष्णु खत्री, महापौर मालती राय, निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, मध्य विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी धुरुनारायण सिंह, उत्तर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा भी मंच पर मौजूद रहे।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीएम शिवराज सिंह चौहान, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रामेश्वर शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। भोपाल मेट्रो ट्रायल के दौरान 5 किलोमीटर का सफर तय करेगी। सीएम शिवराज ने कहा, मैं बचपन से भोपाल आता था। पहले यहां तांगा चलता था। पहले छोटा सा भोपाल था। तांगे वाला भोपाल था। तांगे से आगे बढ़े तो भट्ट सूअर आए। इसके बाद छोटे ऑटो आएं। टैक्सियां चलीं। फिर स्मार्ट बस चलीं। अब हम सफर तय कर रहे हैं तांगे से लेकर मेट्रो तक का।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे