जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा हो गया है। यहां एक खड़े ट्रेलर से स्लीपर बस जा टकराई। बस के ड्राइवर समेत 2 लोगों की मौत हो गई और करीब 24 यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मीडिया की माने तो, सभी घायलों को RBM अस्पताल पहुंचाया गया। जहां समपुर, झुंझुनूं निवासी ड्राइवर कमलेश (40), उसके साथी महलों की ढाणी, झुंझुनूं निवासी विजेंद्र सिंह (40) और ग्वालियर निवासी बंटी (22) की मौत हो गई।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा देर रात करीब 2 बजे हुआ। हाईवे किनारे बरसो गांव के पास पत्थरों से भरा ट्रेलर खराब होने पर खड़ा था। इसी दौरान झुंझुनूं से ग्वालियर जा रही स्लीपर बस वहां से गुजर रही थी। बताया जा रहा है जहां ट्रेलर खड़ा था, वहां अंधेरा काफी था। ऐसे में बस ड्राइवर को ट्रेलर दिखाई नहीं दिया और बस ट्रेलर से टकरा गई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें