19वें एशियन गेम्स के पुरुष क्रिकेट इवेंट में भारत और बांग्लादेश के बीच कल (06 अक्टूबर) सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला 6 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार सुबह 6.30 बजे से शुरू होगा। ज्ञात हो कि भारत ने क्वार्टर-फाइनल में नेपाल को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। वही, बांग्लादेश ने क्वार्टर-फाइनल में मलेशिया को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इसके अलावा कल दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान और अफगानिस्तान आमने-सामने होंगी। यानी अगर भारत और पाकिस्तान अपने-अपने मुकाबले जीत लेते हैं तो वर्ल्ड कप की ही तरह एशियन गेम्स में भी भारत-पाकिस्तान का मुकाबला देखने को मिलेगा। दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीमें 7 अक्टूबर को गोल्ड मेडल मैच के लिए मैच खेलेंगी, जबकि हारने वाली दोनों टीमें 7 अक्टूबर को ही कांस्य पदक के लिए खेलेंगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #AsianGames #Cricket #INDvsBAN
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें