महाराष्ट्र में प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा एक बडी कार्रवाई करते हुए मंत्री अनिल परब के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले की जांच के अन्तर्गत महाराष्ट्र में कई जगहों पर छापेमारी हुई है। (मंत्री एवं शिवसेना नेता) अनिल परब के खिलाफ करोड़ों रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है और उनके खिलाफ लगभग 50 करोड़ रुपये की वसूली के आरोप भी लगाए गए हैं। मीडिया सूत्रों के अनुसार, अनिल परब ट्रांसफर और पोस्टिंग के नाम पर भी लगातार वसूली कर रहे थे। उक्त मामले में ईडी ने अनिल परब के लगभग 7 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है।
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के अन्तर्गत मामला दर्ज किया था। जिसके बाद अब पुणे और मुंबई में भी कार्रवाई चल रही है।