भारतीय वायुसेना के 91वें स्थापना दिवस के अवसर पर 8 अक्टूबर को संगम नगरी प्रयागराज में होने वाला एयर शो कई मायनों में ऐतिहासिक होने वाला है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसमें स्वदेशी 2 सीटर एयरक्राफ्ट LAC तेजस, जिसे HAL ने 4 अक्टूबर को वायुसेना को हैंडओवर किया है, वह भी उड़ान भरेगा। संगम में यह उसकी पहली उड़ान होगी। वहीं, मिग-21 BISON अपनी ऐतिहासिक विरासत छोड़कर आखिरी उड़ान भरेगा। हवा में दो विमान उसे आसमान में ही आखिरी सलामी देंगे।
मीडिया की माने तो, 8 अक्टूबर को AN-32 विमान से वायुसेना के 5 जांबाज जवान पैरा जंपिंग करेंगे। ये जवान 1000 फीट से पैराशूट की मदद से हवाई जहाज से नीचे कूदेंगे। संगम क्षेत्र में ही सुरक्षित लैंड करेंगे। एयर शो की शुरुआत चेतक हेलिकॉप्टर करेगा। सबसे पहले चेतक तिरंगा लेकर आसमान में उड़ान भरेगा। इसके बाद एक-एक करके 120 विमान 10 एयरबेस से उड़ान भरेंगे। ये विमान सभी दिशाओं से संगम क्षेत्र में अपने हैरतअंगेज करतब दिखाकर लोगों को अचंभित करने वाले हैं। यह एयर शो तो इंडियन एयरफोर्स (IAF) की ओर से आयोजित किया गया है। इसमें थल और जल सेना के बेड़े के भी जंगी विमान शामिल होंगे। खास बात यह है कि एयर शो में महिला पायलट भी उड़ान भरेंगी। सूर्य किरण टीम में भी महिला पायलट शामिल होंगी। विंटेज विमान भी एयर शो की शोभा बढ़ाएंगे। इनमें प्रमुख रूप से टाइगर, मॉथ और हॉवर्ड टेनर शो शामिल हैं। नेवी और आर्मी के जंगी जहाजों में रुद्रा हेलिकॉप्टर, डकोटा भी एयर शो में शामिल होंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें