शुक्रवार को अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने अपनी आगामी वेब सीरीज ‘आर्या सीजन 3′ की आधिकारिक स्ट्रीमिंग तारीख की घोषणा की। 3 नवंबर 2023 को सुष्मिता की ये वेब सीरीज मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी। ज्ञात हो कि आर्या 3’ से पहले सुष्मिता सेन स्टारर इस सीरीज के दो सीजन रिलीज किए जा चुके हैं। आर्या 1 (2020) और आर्या 2 (2021) में अदाकारा ने अपनी शानदार अदाकारी से हर किसी का दिल जीता।
दरअसल, शुक्रवार को सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर ‘आर्या 3’ की रिलीज डेट को लेकर एक मोशन वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में सुष्मिता ने लिखा कि – “शेरनी के लौटने का वक्त आ गया है।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #SushmitaSen #Aarya3
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें