अभिनेता सलमान खान की फिल्‍म ‘Tiger 3’ का नया पोस्‍टर हुआ रिलीज

0
81

अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म के पहले पोस्टर से ही फिल्‍म खबरों में छाई हुई है। वहीं, अब फैंस ‘टाइगर 3’ के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। मीडिया की माने तो, इस बीच मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है। ‘टाइगर 3’ की स्टार कास्ट में सलमान खान और कटरीना कैफ के साथ इस बार इमरान हाशमी भी अहम किरदार में नजर आएंगे। ‘टाइगर 3’, यश राज फिल्म्स के बैनर तले बन रही है। फिल्म का डायरेक्शन मनीष शर्मा कर रहे हैं। वहीं, प्रोड्यूसर में आदित्य चोपड़ा का नाम शामिल है।

सूत्रों से प्राप्‍त जानाकरी के अनुसार, टाइगर वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पहली फ्रेंचाइजी है। सबसे पहले साल 2012 में एक था टाइगर और बाद में साल 2017 में टाइगर जिंदा है आई थी। वहीं, अब 2023 में ‘टाइगर 3’ आ रही है। ‘टाइगर 3’ इस साल दिवाली पर रिलीज होगी। फिल्म से सलमान का एक पोस्टर साझा करते हुए, वाईआरएफ ने X (ट्विटर) पर लिखा, उलटी गिनती शुरू होती है! #टाइगर3ट्रेलर के लिए 10 दिन बाकी हैं – 16 अक्टूबर को। #टाइगर3 इस दिवाली सिनेमाघरों में आ रही है। हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़।

Image source: @yrf

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here