छपरा के जलालपुर में प्रमंडल का पहला किसान सम्मान भवन का लोकार्पण किया गया। जिसका उद्घाटन बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र अर्लेकर ने किया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान महराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सहित पूरे प्रमंडल के नेताओं ने भाग लिया। इस भवन का निर्माण भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन द्वारा किया गया है। इस भवन में समय-समय पर किसानों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें अलग-अलग जिला सहित देश स्तरीय किसान संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
मीडिया की माने तो, राज्यपाल राजेन्द्र अर्लेकर ने किसानों को सम्मानित करते हुए देश के योगदान की बात बताई। साथ ही देशी पद्दति से पुनः किसानी करने पर जोर डाला। साथ ही जैविक खेती पर प्रकाश डालते हुए लोगों को प्रेरित किया। किसान सम्मान भवन के बारे में जानकरी देते हुए बताया कि यह भवन क्षेत्र के किसानों के लिए वरदान साबित होगा। साथ ही पूरे बिहार में यह किसान सम्मान भवन किसानों को आगे बढ़ने में मिशाल साबित होगा। राज्यपाल ने लोगों को कृषि शिक्षा ग्रहण करने पर भी जोर दिया।
Image source : social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



