आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 का छठवां मुकाबला सोमवार को न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड्स को 99 रनों से हरा दिया और साथ ही वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 322 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए विल यंग ने सर्वाधिक 70 रन बनाए। जबकि रचिन रविंद्र ने 50 और टॉम लैथम ने 53 रनों का योगदान दिया।
जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 46.3 ओवर में 223 रन पर सिमट गई। नीदरलैंड्स के लिए कॉलिन एकरमैन ने 73 गेंद पर 5 चौके की मदद से 69 रनों की पारी खेली। एकरमैन के अलावा कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 27 गेंद पर 30, साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट ने 34 गेंद पर 29 और बास डी लीडे ने 25 गेंद पर 18 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सैंटनर ने 10 ओवर में 59 रन देकर 5 विकेट झटके। उनके अलावा मैट हेनरी ने तीन और रचिन रवींद्र ने एक विकेट लिया
Image source: @ICC
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें