वर्ल्ड कप 2023 के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने एक बड़ा ऐलान किया है। आईसीसी ने मंगलवार को सितंबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट किए जाने वाले खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है। पुरुष कैटेगरी में तीन खिलाड़ियों में से 2 भारतीय हैं और एक इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज है।
इस बार प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट किए जाने वाले खिलाड़ी शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज और डेविड मालन हैं। मोहम्मद सिराज सितंबर के आखिर में ही वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बने थे और एशिया कप के फाइनल में भारत की जीत के हीरो रहे थे। वहीं, शुभमन गिल एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद डेविड मालन पहली बार इस अवॉर्ड के लिए नामांकित हुए हैं।
शुभमन गिल ने सितंबर महीने के दौरान अपने 8 वनडे मैचों में 80 की औसत से 480 रन बनाए, जिसमें कोलंबो में बांग्लादेश के खिलाफ एक शतक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैक-टू-बैक गेम में 74 और 104 रन शामिल हैं। वहीं, सिराज ने 6 वनडे मैचों में कुल मिलाकर 11 विकेट लिए। एशिया कप के फाइनल में उन्होंने 21 रन देकर 6 विकेट लिए थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #ShubhmanGill #MohammadSiraj #India #ICC #Cricket
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



