मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को इंदौर कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा की अध्यक्षता में स्थाई समिति की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता और पुलिस के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। कलेक्टर इलैयाराजा ने निर्वाचन संबंधित नियमो और संबंधित जानकारी इस बैठक में दी। कलेक्टर इलैयाराजा ने बताया कि सभी पार्टी के प्रत्याशियों पर नजर रखी जाएगी, साथ ही सभा और रैलियों की भी निगरानी की जाएगी। तय नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी, वहीं चुनावी खर्च पर भी नजर रखी जाएगी। बैठक में शामिल हुए सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपनी-अपनी बात कलेक्टर इलैयाराजा के सामने रखी। इसके अलावा इन नेताओं ने अपने सुझाव और समस्या को भी बताया। कांग्रेस के शहर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा ने मतदान प्रक्रिया में वर्षों से लगे अधिकारियों को बदलने की मांग की, साथ ही मतदाता सूची में फर्जीवाड़े और फर्जी मतदान को रोकने के लिए स्पेशल टीम बनाने की भी मांग की।
इधर मतदान प्रक्रिया और मतगणना में पुलिस विभाग की अहम भूमिका रहेगी। पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने बताया की आचार संहिता लागू होने के बाद से शहर में सख्ती बढ़ा दी गई है। वाहनों की चेकिंग के साथ ही गुंडे, बदमाश और अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। देर रात तक खुलने वाले पब और शराब दुकानो को लेकर भी आदेश जारी किये गए है। मतदान से लेकर मतगणना तक, पुलिस के द्वारा सुरक्षा के माकूल बंदोबस्त रहेंगे। शहर में लगातार सर्चिंग अभियान चलाया जाएगा, साथ ही सीसीटीवी कैमरों के जरिये भी पुलिस शहर पर अपनी नजर रखेगी।
इधर नगर निगम की भी निर्वाचन में अहम भूमिका रहने वाली है, मतदान के लिए ईवीएम मशीन को नेहरू स्टेडियम से अधिकारियों के सुपुर्द किया जाएगा, वहीं मतदान स्थल पर पानी से लेकर साफ सफाई के साथ ही और भी अन्य व्यवस्था नगर निगम के द्वारा ही की जाएगी, साथ ही मतदान के बाद ईवीएम मशीनों को वापस लाने और इसके बाद मतगणना तक नेहरू स्टेडियम की पूरी व्यवस्था नगर निगम के अधिकारियों के जिम्मे रहेगी। मतदान प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के लिए सभी विभागों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



