उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मथुरा पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा के पुरोधा और एकात्ममानव प्रेरणा के दर्शन पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म स्थान फरह स्थित दीनदयाल धाम नगला चंद्रभान में दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव में भाग लिया और वहां पर आयोजित चार दिवसीय किसान मेले का उद्घाटन किया। वहीं, सीएम योगी ने किसान मेले में विभिन्न इलाकों से आई छात्राओं द्वारा बनाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इसी के साथ उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते ग्रामोद्योग द्वारा निर्मित उत्पादों को देखा। प्रदर्शनी में कढ़ाई सिलाई करती महिलाओं से बातचीत की। उसके उपरांत उन्होंने औषधि केंद्र का अवलोकन किया। विराट किसान संगोष्ठी में उद्घाटन के बाद सीएम ने किसान मेले में आए 5000 हजार किसानों को भी संबोधित किया। जिसमें मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए चलाई जा रही यूपी सरकार और मोदी सरकार की अनेकों योजनाओं का बढ़चढ़ कर उन्हें लाभ लेने की बात कहीं। इस दौरान मंच पर सांसद हेमा मालिनी, कैबिनेट मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण, समिति के अध्यक्ष सोहन लाल शर्मा एड. विधायक पूरन प्रकाश आदि मौजूद रहे।
Image source: @myogiadityanath
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें