अभिनेता टाइगर श्रॉफ और अभिनेत्री कृति सेनन पिछले काफी समय से ‘गणपत: ए हीरो इज बॉर्न’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। वही फिल्म के मेकर्स ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को और आगे बढ़ते हुए फिल्म का दूसरा गाना ‘जय गणेशा’ भी हाई-ऑन-बीट के साथ रिलीज कर दिया है। मीडिया की माने तो, ‘जय गणेशा’ सिंगर और कंपोजर विशाल मिश्रा द्वारा गाया और कंपोज किया गया है। इस गाने को लिरिक राइटर अक्षय त्रिपाठी द्वारा लिखा गया हैं।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, टाइगर श्रॉफ की फिल्म का यह गाना अनबिटेबल एनर्जी के साथ फैंस को एक्साइटेड करने और भक्तिमय वातावरण बनाने का काम करता है। पूजा एंटरटेनमेंट गुड कंपनी के बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘गणपत: ए हीरो इज़ बॉर्न’ का निर्देशन विकास बहल ने किया है। इस फिल्म को वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल ने प्रोड्यूस किया है। 20 अक्टूबर, 2023 को यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में दुनिया भर सिनेमाघर में रिलीज होगी।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें