‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री की ‘द वैक्सीन वॉर’ 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। फिल्म को भारतीय दर्शकों के बीच ज्यादातर पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला। बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मूवी की तारीफ करते नजर आए थे। यह फिल्म महामारी के दौरान वैक्सीन के निर्माण को लेकर हुए संघर्ष को दर्शाती है। फिल्म की चर्चा दुनिया भर में हो रही है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसी कड़ी में अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की लाइब्रेरी ने अपने प्रतिष्ठित कोर कलेक्शन का स्थायी हिस्सा बनने के लिए ‘द वैक्सीन वॉर’ की पटकथा की एक प्रति प्राप्त करने में गहरी रुचि व्यक्त की है। यह प्रतिष्ठित संग्रह सिनेमाई सामग्री का खजाना है, जो विशेष रूप से पुस्तकालय के वाचनालय में अध्ययन के लिए उपलब्ध कराया जाता है।
मीडिया की माने तो, विवेक रंजन अग्निहोत्री ने X (ट्विटर) पर उन्हें मिली एक्सेप्टेंस ईमेल का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है और लिखा, “मुझे गर्व है कि द वैक्सीन वॉर ए ट्रू स्टोरी की स्क्रिप्ट को http://Oscars.org की लाइब्रेरी द्वारा ‘एकेडमी कलेक्शंस’ में आमंत्रित और स्वीकार किया गया है। मुझे ख़ुशी है कि सैकड़ों सालों तक, ज्यादा से ज्यादा लोग इंडियन सुपरहीरो की इस महान कहानी को पढ़ेंगे।” फिल्म में नाना पाटेकर, पल्लवी जोशी, राइमा सेन, अनुपम खेर, गिरिजा ओक, निवेदिता भट्टाचार्य, सप्तमी गौड़ा और मोहन कपूर लीड रोल में हैं। ये कहानी कहानी देश और दुनिया के लिए कोविड-19 के खिलाफ एक अफोर्डेबल वैक्सीन विकसित करने के प्रयास में इंडियन बायो-साइंटिस्ट की सच्ची कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है। यह भारत की “पहली बायो-साइंस” फिल्म है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें