इंदौर शहर में ठगी करने के लिए बदमाश नए-नए तरीके अपना रहे है। वहीं, ऐसा ही एक मामला इंदौर के तिलक नगर थाने में आया है जहाँ फरयादी सूरज ने पुलिस को शिकायत दर्ज की है कि उनके परिचित राकेश ने कहा कि मुथूट फाइनेंस में मेरी सोने की चार चूड़ियां रखी हुई है जिसकी कीमत 2 लाख 80 हजार रुपये है जो कि मुथूट फाइनेंस में रखे-रखे खराब हो जाएगा और लिमिट खत्म हो रही है और तुम मुझे 2 दो लाख 80 हजार के सोने के बदले मुझे 2 लाख रुपये दे दो और जैसे ही सूरज ने 2 लाख रुपये राकेश को दिए और सोना निकाल कर बेचने गया तो सोने की चारो चूड़ियां नकली निकली। वही फरयादी ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत तिलक नगर थाने में की थी जहां पुलिस ने राकेश और उसके एक साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। खास बात यह है कि इतनी नामी कंपनी मुथूट फाइनेंस में आरोपी राकेश ने नकली सोना कैसे रखा। संभवतः मुथूट फाइनेंस के किसी कर्मचारी की मिली भगत भी आने वाले दिनों में सामने आ सकती है।
बाइट – राजेश दंडोतिया, एडिश्नल डीसीपी क्राइम
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें