मध्य प्रदेश में चुनाव का माहौल चरम पर पहुंच चुका है और भाजपा और कांग्रेस वोटरों को लुभाने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ रही है। वहीं इसी बीच पिछले दिनों प्रियंका गांधी द्वारा बच्चों को पैसे देने की घोषणा की गई थी। उस मामले को लेकर भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गी ने कहां की इतना कॉमन सेंस भी कांग्रेस के नेताओं में नहीं है की आचार संहिता लगने के बाद भी घोषणा नहीं की जा सकती।
आपको बता दें कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी लगातार मध्य प्रदेश में दौरा कर रहे हैं। सभाओं को संबोधित कर रहे हैं पिछले दिनों ही कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने मंडला में बच्चों को पैसे देने की घोषणा की थी। इस पूरे मामले को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और विधानसभा-1 के उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय कहा कि इतना कॉमन सेंस भी नहीं है कांग्रेस के नेताओं में की आचार संहिता लगने के बाद घोषणाएं नहीं की जा सकती पर उन्होंने इस प्रकार की घोषणाएं भी की लेकिन उनकी घोषणाओं पर कोई विश्वास भी नहीं करेगा। पिछली बार भी राहुल गांधी आए थे और घोषणा करके गए थे कि बेरोजगार नोजवानो को हम भत्ता देंगे 4 हजार रु महीना पर किसी को भत्ता नहीं मिला, इसलिए कांग्रेस की किसी भी घोषणा पर जनता को विश्वास नहीं है। कांग्रेस वोट लेने के लिए पर एक बार जनता को ठग सकती है लेकिन दूसरी बार नहीं ठग पाएगी, दिग्विजयसिंह द्वारा पीएफआई पर पड़ रहे छापे पर उठाई गई उंगली को लेकर बोले वह वोट की राजनीति करते है उनको देश की चिंता नहीं है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें