मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को दोपहर करीब 3 बजे गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में 108 करोड़ की लागत से स्थापित ज्ञान डेयरी के प्लांट का लोकार्पण करेंगे। मीडिया की माने तो, इस प्लांट में हर दिन पांच लाख लीटर दूध की खपत होगी। मुख्यमंत्री प्लांट का उद्घाटन करने के बाद वहीं एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीपी मिल्क की ओर से स्थापित इस प्लांट में मुख्यमंत्री दूध के प्रोसेसिंग (प्रसंस्करण), पैकेजिंग एवं सीआइपी (क्लीनिंग) का निरीक्षण भी करेंगे। गीडा एवं कंपनी की ओर से कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कंपनी के अधिकारी गोरखपुर पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दृष्टिगत तैयारी पूरी कर ली गई है। प्लांट का लोकार्पण करने के बाद मुख्यमंत्री थोड़ी दूर पर बने मंच पर आएंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। गीडा सीईओ ने बताया कि ज्ञान डेयरी का प्लांट शुरू होने से बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेंगे। गोरखपुर एवं आसपास के किसानों को भी सीधा फायदा होगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें