प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एटकोट में नवनिर्मित मातुश्री के.डी.पी. मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार ने अपने कार्यकाल के 8 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस दौरान उन्होंने ‘सबका साथ, सबका विकास’ और बेहतर प्रशासन के माध्यम से गरीबों के कल्याण के लिए अनेक कार्य किए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि पटेल सेवा समाज द्वारा संचालित दो सौ बिस्तरों वाला यह मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल सौराष्ट्र क्षेत्र में लोगों को विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं और उन्नत चिकित्सकीय उपकरण उपलब्ध कराएगा। उन्होंने कहा कि गुजरात में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र दिन-प्रतिदिन उत्कृष्ट हो रहा है, जो आम लोगों के लिए सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब लोगों के प्रयास, सरकार के प्रयासों से जुड़ते हैं तो सेवा भाव शक्ति में वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि राजकोट का आधुनिक केडीपी मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल इसका एक बड़ा उदाहरण है। पीएम मोदी ने कहा कि 2001 में गुजरात में केवल 9 चिकित्सकीय महाविद्यालय और 11 सौ मेडिकल सीट थीं। आज यहां पर 30 सरकारी और निजी चिकित्सा महाविद्यालय हैं तथा आठ हजार मेडिकल सीटें उपलब्ध हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी लोगों तक शत-प्रतिशत बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है। पीएम मोदी ने कहा कि पहले उद्योग वडोदरा और वापी के बीच लगाये जाते थे और अब छोटे तथा मध्यम उद्यम राज्य की सभी दिशाओं में फैल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही गुजरात के लोग बुलेट ट्रेन से भी लाभान्वित होंगे और राजमार्ग बंदरगाह विकास के लिए उच्च स्तरीय संपर्क सुविधा प्रदान करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि राज्य में बेहतर हवाई संपर्क सेवा उपलब्ध है जो बढ़ते विकास को दर्शाती है। इससे पहले प्रधानमंत्री ने अस्पताल का दौरा किया और विभिन्न स्वास्थ्य सेवा सुविधाओं की जांच की। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। केंद्रीय मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया, पुरूषोत्तम रूपाला, डॉक्टर महेंद्र मुंजपारा, संसद सदस्य और राज्य भाजपा अध्यक्ष सी.आर. पाटिल, कर्नाटक के पूर्व राज्यपाल वजूभाई वाला और राज्य सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री भी इस समारोह में उपस्थित थे।
Courtsey : newsonair.gov.in
Image Source : newsonair.gov.in