राजधानी लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम के पास बनने वाला नौसेना का शौर्य संग्रहालय भारत की पांच हजार सालों की शक्ति व सामर्थ्य का प्रतीक होगा। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संग्रहालय के लिए भूमि पूजन व शिलान्यास किया। यह संग्रहालय लखनऊ का नया पर्यटन स्थल बनेगा। मीडिया की माने तो, शिलान्यास समारोह में वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी भी मौजूद रहे। 23 करोड़ की लागत से बनने वाले संग्रहालय में रिटायर्ड युद्धपोत, आईएनएस गोमती व उससे संबंधित उपकरण मिसाइल, टारपीडो, कैनन आदि का प्रदर्शन किया जायेगा।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नौसेना के पश्चिमी कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी में कहा कि लखनऊ और नौसेना का गहरा नाता है। आईएनएस गोमती का नाम लखनऊ से बह रही गोमती के नाम पर रखा गया। इसके क्रिस्ट पर छतर मंजिल का चिन्ह हैं। पूरे विश्व के ट्रेड समुद्र से होता है। समुद्र देश की खुशहाली के लिए अहम है। आज से चार हजार साल पहले गुजरात में बनाया गया था पहला पानी का जहाज। इतिहास साक्षी रहा की नौसैनिक देश की समरसता और सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं। पहले से ज्यादा सुरक्षा के लिए कदम उठा रहे हैं। अग्निपथ के लिए भी ये संग्रहालय युवाओ को प्रेरणा प्रदान करेगा। आशा है भारतीय नौसेना में जल्द ही नया आईएनएस गोमती को शामिल किया जाएगा।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें