उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। सीएम धामी ने आज सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा कि – “पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उनके परिजनों को सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस शहीद कल्याण कोष में ₹2 करोड़ की धनराशि स्वीकृत किए जाने एवं अगले 3 वर्षों में पुलिस कर्मियों के आवास हेतु ₹100 करोड़ की धनराशि का प्रावधान किए जाने की घोषणा की। हमारी सरकार पुलिस संगठन एवं उनके परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल आदरणीय श्री भगत सिंह कोश्यारी जी उपस्थित रहे।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Uttarakhand #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें