केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का जन्म 22 अक्टूबर 1964 को मुंबई में हुआ था। गृहमंत्री अमित शाह आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे है। दरअसल शाह ने 16 साल की उम्र से ही आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) की शाखाओं में जाना शुरू कर दिया था। मीडिया की माने तो, 1982 के आस-पास शाह की अहमदाबाद की नारणपुरा शाखा में ही नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई थी। ये वो दौर था, जब मोदी संघ के प्रचारक की भूमिका में थे। इसके बाद साल 1983 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्यता मिलने के साथ ही शाह ने राजनीतिक दुनिया में दस्तक दी थी।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, साल 1986 में उन्होंने भाजपा ज्वाइन की। गुजरात में साल 1997 में सरखेज सीट पर हुए उपचुनाव में जीतकर शाह पहली बार विधायक बने थे। इसके बाद उन्होंने साल 1998, 2002 और 2007 में भी जीत हासिल की है और विधायक बने। साल 2014 के आम चुनावों में पीएम मोदी ने यूपी का चुनाव प्रभारी अमित शाह को ही बनाया था और शाह ने जीत हासिल की। अमित शाह 24 जनवरी 2016 को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में दोबारा चुने गए और मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में उन्हें केंद्रीय गृहमंत्री के पद की जिम्मेदारी दी गई।
Image source: Wikipedia
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें