आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 का 21वां मुकाबला रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। यह भारत की इस विश्वकप में लगातार 5वीं जीत है। इस जीत के साथ ही भारत अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में 273 रन बना सकी। न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने 127 गेंद में 5 छक्के और 9 चौके की मदद से 130 रन की पारी। उनके अलावा रचीं रविंद्र ने 87 गेंद में 1 छक्के और 6 चौके की मदद से 75 रन की पारी। भारत के लिए शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 54 रन देकर करियर में तीसरी बार 5 विकेट चटकाए। बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव महंगे साबित हुए। उन्होंने 73 रन देकर दो विकेट हासिल किए। मोहम्मद सिराज (45 रन पर एक विकेट) और जसप्रीत बुमराह (45 रन पर एक विकेट) ने किफायती गेंदबाजी करते हुए एक-एक विकेट अपने नाम किया।
न्यूजीलैंड के 274 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 48 ओवरों में 6 विकेट खोकर 274 रन बनाते हुए जीत हासिल की। भारत के लिए विराट कोहली ने सर्वाधिक 95 रनों की पारी खेली। कोहली के अलावा रोहित शर्मा ने 46 रन और रविंद्र जडेजा ने नाबाद 39 रन का योगदान दिया। भारत का अगला मुकाबला अब 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से होगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #ICC #CWC23 #ICCCricketWorldCup #INDvsNZ #NZvsIND
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें