देहरादून: सीएम धामी परेड ग्राउंड में आयोजित दशहरा महोत्सव में हुए शामिल

0
42
देहरादून: सीएम धामी परेड ग्राउंड में आयोजित दशहरा महोत्सव में हुए शामिल
Image Source : @pushkardhami

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल परेड ग्राउंड, देहरादून में आयोजित दशहरा महोत्सव में शामिल हुए। सीएम धामी ने कल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि – “रामो विग्रहवान धर्म: साधु: सत्य पराक्रम: ! राजा सर्वस्य लोकस्य देवनाम इव वासव: !!

परेड ग्राउण्ड, देहरादून में आयोजित दशहरा महोत्सव में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर भगवान श्री राम, माता सीता, प्रभु लक्ष्मण एवं हनुमान जी की पूजा-अर्चना की। यह पावन पर्व असुरत्व पर देवत्व और दुर्गुणों पर सद्गुणों की विजय का प्रतीक है। यह पर्व हमारे सामूहिक शक्ति को प्रदर्शित करने के साथ ही सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने और सामाजिक बुराइयों को दूर करने की दिशा में प्रयास करते रहने की परंपरा को आगे बढ़ाता है।

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में सनातन संस्कृति का पुनर्जागरण हुआ है। यह हमारा सौभाग्य है कि वर्षों के संघर्ष के बाद हम आयोध्या की पवित्र भूमि पर भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के साक्षी बन रहे हैं। आइए, हम सभी विजयादशमी पर प्रतिज्ञा लें कि अपने राज्य के विकास में योगदान देंगे तथा राज्य आन्दोलनकारियों के स्वप्न के अनुरूप आदर्श राज्य बनायेंगे।”

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Uttarakhand #India

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here