उमेश यादव का जन्म 25 अक्टूबर 1987 को नागपुर में हुआ था। भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। मीडिया की माने तो, विदर्भ के लिए खेलने वाले उमेश यादव को 2008 में रणजी ट्रॉफी खेलने का मौका मिला। मैच की पहली पारी में उमेश ने 75 रन दिए और 4 विकेट अपने नाम किए। जिसके बाद उन्हें आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ खेलने का मौका मिला वहीं इसके बाद 2010 में उन्होंने भारतीय टीम की तरफ से डेब्यू किया। उमेश ने अब तक भारत के लिए 136 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इसमें 276 विकेट लिए हैं।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उमेश यादव ने अब तक अपने करियर में 40 टेस्ट खेले और 117 विकेट लिए। वहीं 75 वन-डे में उन्होंने 106 विकेट चटकाए। तेज गेंदबाज ने 5 टी-20 मैचों में 8 विकेट लिए हैं। उन्होंने आईपीएल में भी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कई सालों तक मैच खेला। उमेश यादव को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया है, हालांकि उन्हें 16 नवंबर से श्रीलंका के साथ शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें