मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 25वें मैच में इंग्लैंड की भिड़ंत श्रीलंका के साथ होगी। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने टूर्नामेंट में खेले चार मैचों में से तीन में हार का सामना किया है। जोस बटलर की टीम के लिए अब हर मुकाबले में जीत बेहद जरूरी हो गई है। दूसरी ओर, श्रीलंका का हाल भी इंग्लैंड की ही तरह बेहाल है।
जानकारी के लिए बता दें कि, इंग्लैंड और श्रीलंका का मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। चिन्नास्वामी की पिच को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। इस मैदान पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है। छोटी बाउंड्री होने के चलते गेंदबाजों के लिए रनों पर लगाम लगाना बेहद मुश्किल होता है। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच इस मैदान पर आखिरी मुकाबला खेला गया था, जिसमें कुल 672 रन बने थे।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एम चिन्नास्वामी के मैदान पर अब तक कुल 39 वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें से 15 मैचों में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, रनों का पीछा करने वाली टीम ने 20 मैचों में मैदान मारा है। यानी आंकड़ों पर गौर करे तो इस मैदान पर चेज करने का फैसला ज्यादा फायदेमंद रहता है। चिन्नास्वामी में पहली पारी में एवरेज स्कोर 235 का रहा है, जबकि दूसरी इनिंग में औसतन स्कोर 218 का है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #ICC #CWC23 #ICCCricketWorldCup #ENGvsSL #SLvsENG
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें