मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंडिया मोबाइल कांग्रेस की शुरुआत हो चुकी है। टेक्नोलॉजी से जुड़े लोग और भारत की टेलीकॉम कंपनियां एशिया के इस सबसे बड़े इवेंट का हिस्सा बनी है। इस इवेंट के दौरान रिलायंस जियो का नेतृत्व करने पहुंचे आकाश अंबानी ने 5G के विकास को लेकर कहा कि भारत 1 साल में टॉप 3 की लिस्ट में आ गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि, देश में 5G लॉन्च हुए अभी एक साल ही हुआ है और पिछले साल भर में भारत, रिलायंस जियो के दम पर दुनिया में 5G नेटवर्क के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। रिलायंस जियो ने हर 10 सेकेंड प्रति सेल की दर से पिछले साल भर में करीब 10 लाख 5G सेल देश भर में लगाए हैं।
देश के कुल 5G नेटवर्क का 85 फीसदी हिस्सा रिलायंस जियो ने लगाया है। रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस में यह जानकारी दी।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर विजन का जिक्र करते हुए आकाश अंबानी ने कहा; “आपने हमें भारत को हाईटेक तरीके से आत्मनिर्भर बनाने को कहा था। हमने इस पर काम किया है, जियो का 5G रोलआउट 100% इन-हाउस 5G स्टैक पर काम करता है, जिसे पूरी तरह से भारतीय प्रतिभाओं ने डिजाइन और विकसित किया है। 12 करोड़ से अधिक5Gउपभोक्ताओं के साथ आज भारत दुनिया के शीर्ष तीन 5G सक्षम देशों में से एक है।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



