उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज यमकेश्वर, पौड़ी में ‘दि बीटल्स एण्ड दि गंगा फेस्टिवल-2023’ का शुभारंभ किया। सीएम धामी ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा कि – “यमकेश्वर, पौड़ी में ‘दि बीटल्स एण्ड दि गंगा फेस्टिवल-2023’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जनपद पौड़ी क्षेत्र के विकास हेतु ₹4 करोड़ से अधिक लागत की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण भी किया। प्रसिद्ध बीटल्स बैण्ड ने विश्व को संगीत और आध्यात्मिक यात्रा के संगम का विशेष संदेश देने का कार्य किया। इस भव्य फेस्टिवल का आयोजन भारतीय संस्कृति के विभिन्न घटकों योग, शास्त्रीय संगीत, नृत्य, कला, प्रतिष्ठित परम्पराओं आदि को उत्सव के रूप में मनाने का एक अभूतपूर्व प्रयास है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इसके माध्यम से प्रदेश की लोक कला एवं संस्कृति को भी नई पहचान प्राप्त होगी।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें