आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 का 26वां मुकाबला शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1 विकेट और 16 गेंदे शेष रहते हरा दिया। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम अंक तालिका में 10 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। वहीं, दूसरी ओर वर्ल्ड कप में यह पाकिस्तान की लगातार चौथी हार है। चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पाकिस्तान की टीम ने 46.4 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाकर 270 रन का स्कोर बनाया। पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने 50 रन, सऊद शकील ने 52 रन और शादाब खान ने 43 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। तबरेज शम्सी को सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं, मार्को यान्सेन को 3 विकेट मिले। इसके अलावा गेराल्ड कोएत्जी ने 2 और लुंगी एनगिडी 1 विकेट लेने में कामयाब रहे।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 47.2 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए एडेन मार्करम ने 91 और डेविड मिलर ने 29 रन बनाए। केशव महाराज (10*) ने विनिंग शॉट खेला। पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी ने तीन विकेट लिए। जबकि हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम और उसामा मिर को दो-दो विकेट मिले।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #ICC #CWC23 #ICCCricketWorldCup #SAvsPAK #PAKvsSA
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें