वनडे विश्व कप 2023 का 27वां मुकाबला आज ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला धर्मशाला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर होगा। मीडिया की माने तो, न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 2 हार के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की थी। लेकिन उसके बाद टीम ने जीत की हैट्रिक लगाई। वहीं न्यूजीलैंड ने शुरुआती 4 मैच जीते थे।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी और सभी मोबाइल यूर्जस इस मैच को बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 10:30 बजे शुरू होगा।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुस्चगने, जोश इंग्लिस (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi