दलीप ताहिल का जन्म 30 अक्टूबर 1952 को उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई नैनीताल और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से की थी। बचपन से ही अभिनेता को एक्टिंग का बहुत शौक रहा है। मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वह महज 10 साल की उम्र से ही एक्टिंग करने लगे। उस वक्त वह नाटकों में अपनी अदाकारी का जादू दिखाते उन्होंने 2002 तक 500 से अधिक बार भूमिका निभाते हुए लंदन के अपोलो थिएटर में मंच की शोभा बढ़ाई।
मीडिया की माने तो, दलीप ताहिल अपने नेगेटिव रोल को लेकर हमेशा ही फैंस की पसंद रहते है। दर्शको को उनका विलेन का रोल खूब पसंद आता है। बता दें, ‘भाग मिल्खा भाग’ में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के किरदार में नजर आए। इसके अलावा तुलसीदास जूनियर में नजर आए थे। वह ‘बुनियाद’ जैसे कालजयी धारावाहिक का हिस्सा रह चुके हैं। इसके अलावा ‘स्वॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान’ में काम किया। एक्टर के फिल्मी करियर में ‘शक्ति’, ‘त्रिदेव’, ‘बाजीगर’, ‘सोल्जर’, ‘इश्क’, ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’, ‘भाग मिल्खा भाग’ और ‘मिशन मंगल’ जैसी शानदार फिल्में शामिल है।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें