मणिपुर के थोबल जिले में संदिग्ध आईईडी विस्फोट में एक व्यक्ति मारा गया। थोबल जिले में खोंगजोम के सपम मायाई लेयिकई के सामुदायिक भवन में आज तड़के विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में पांच लोग घायल हुए जिन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया। इनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई। ये सभी लोग पश्चिम बंगाल के निवासी हैं।
courtesy newsonair