भरतपुर से होकर गुजरने वाले आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार कार ने पीछे से ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिससे हादसे में ई-रिक्शा चालक की दर्दनाक मौत हो गई और वॉकिंग कर रही दो महिलाएं भी इस हादसे में घायल हो गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई और कार चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मथुरा गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची, मृतक के शव को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों सौंप दिया। साथ ही घायल महिलाओं को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। घटना भरतपुर के मथुरा गेट थाने इलाके की है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें