लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी ने ‘रन फॉर यूनिटी’ को दिखाई हरी झंडी

0
45
लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी ने 'रन फॉर यूनिटी' को दिखाई हरी झंडी
Image Source : @myogiadityanath

पूरे देश में आज धूमधाम से लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल 148वीं जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर देशभर में आज का दिन राष्ट्रीय एकता दिवस घोषित कर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें छात्र, युवा और एथलीट सहित बड़ी संख्या में लोग भाग ले रहे हैं। इसी उपलक्ष्य में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साथ में लखनऊ में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी द दिखाई। सीएम योगी ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा कि – “लौह पुरुष, ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के अवसर पर मा. रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी के साथ आज लखनऊ में Run For Unity के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। राष्ट्रीय एकता को प्रतिबिंबित करती यह दौड़ किसी भी ‘वाद’ से ऊपर उठकर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के Nation First के अभियान के प्रति समर्पण का भाव पैदा करती है। आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं!”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा कि – “‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर लखनऊ में आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ में भारी संख्या में युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। भारत की एकता और अखंडता अक्षुण रखने में युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।”

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here