मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वर्ल्ड कप 2023 में आज (1 नवंबर) न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत है। दोनों टीमें पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आमने-सामने होगी। यह मैदान हमेशा से बल्लेबाजों के मददगार रहा है। यह मुकाबला आज दोपहर दो बजे खेला जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि, पुण में इस वर्ल्ड कप के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। दोनों ही मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई है। श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान यहां 241 पर ऑल आउट हो गई थी और भारत के खिलाफ बांग्लादेश भी महज 256 रन बना सकी थी। जवाब में दोनों लक्ष्य बेहद आसानी से 3-3 विकेट खोकर हासिल कर लिए गए थे। इन मुकाबलों में तेज गेंदबाजों को अच्छी सफलताएं भी मिली थी।
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अब तक 9 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इनमें चार बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है, वहीं पांच बार चेज़ करने वाली टीम को सफलता हाथ लगी है। इस पिच पर इन 9 मुकाबलों की 8 पारियों में 300+ स्कोर बना है। यहां सर्वाधिक स्कोर 356 रहा है। न्यूनतम स्कोर 230 रहा है। साफ जाहिर है कि यहां की विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी मददगार रही है।
Image Source : Social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें